23 April'24
Credit: instagram
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन बड़े बेटे आयुष सुमन का 11 साल की उम्र में दिल की बीमारी से निधन हो गया था.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी की मृत बेटे से फिर से मुलाकात हुई थी. ये काफी शॉकिंग था.
शेखर बोले- वो बहुत अजीब परिस्थितियां थी. हमें लगा ऐसा क्यों हो रहा है हमारे साथ, लेकिन वो सबके साथ होता है. अपनी जिंदगी की ट्रैजेडी आपको ही फील होती है.
एक बार किसी ने कहा कि वो एक बार जरूर आएगा. आपको दर्शन जरूर देगा. कहीं ना कहीं हमने उसपर विश्वास कर लिया. हमें यकीन हो चला था कि दोबारा मिलेंगे.
अल्का (शेखर की पत्नी) बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए गई हुई थीं. मैं उस वक्त इलेक्शन लड़ रहा था. पटना में था, स्पीच दे रहा था. ऐसे में नहीं उठाता लेकिन उस दिन उठा लिया.
उधर से अल्का बोलीं- तुम्हें पता है क्या हुआ? अक्सर आप बोलते हो- क्या हुआ, सब ठीक है? लेकिन मैंने कहा आयुष से मिली क्या?
वो बोलीं- तुम्हें कैसे पता. वो आया था, मिला मुझसे आधे सेकेंड के लिए. मैं गाड़ी में बैठी थी, आवाज आई कुछ पैसे मिलेंगे. मैंने दस रुपये दिए.
फिर आवाज आई- इससे मेरा क्या होगा. यही बात आयुष कहा करता था जब वो बीमार था, उस पर बंदिशें थीं, कम खाना मिलता था. बहुत रोकटोक थी.
जैसे ही अल्का ने देखा तो आयुष खड़ा था, वो ब्लैकआउट हो गई, वो जैसे ही बाकी पैसे निकालने के लिए मुड़ी और देने के लिए उठी, इतने में वो गायब हो गया.
शेखर बोले- बीच मैदान में वो गाड़ी खड़ी थी. वहां से कोई छुप नहीं सकता था. तो कोई है जो आपकी हमेशा देखरेख करता है.