जब मेकर्स ने शेखर सुमन को बनाया माधुरी का ड्राइवर, कंगाली में बनी फिल्म, फीस मिली इतनी कम 

2 MAY 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों हीरामंडी सीरीज के लिए चर्चा में हैं. एक्टर ने हाल ही में माधुरी दीक्षित से जुड़ा किस्सा सुनाया. 

शेखर ने याद किए पुराने दिन

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में शेखर ने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें उनका ड्राइवर बनना पड़ा था. 

शेखर बोले- उत्सव डिले हो गई थी और अनुभव की शूटिंग के पहले मेरे पास एक डायरेक्टर का कॉल आया और उसने मानव हत्या फिल्म ऑफर की. 

इसमें मैंने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए मुझे सिर्फ 5 हजार रुपये मिले थे. जबकि उत्सव मैंने 25 हजार में साइन की थी, मैं बहुत निराश था. 

डायरेक्टर ने बताया कि मानव हत्या में नई हीरोइन है माधुरी दीक्षित. मैं तैयार हो गया और उनसे उनके घर पर मिला. वो बेहद सुंदर और सिंपल लगीं. 

शेखर ने कहा- क्योंकि प्रोड्यूसर के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें ला सकता हूं तो मैं उन्हें बाइक पर पिक करने जाता था. 

ये हम दोनों की ही दूसरी फिल्म थी. प्रोड्यूसर के पास लोकेशन के भी पैसे नहीं थे उन्होंने मेरे ही घर में शूट किया.

प्रोड्यूसर के पास मेकअप तक का बजट नहीं था तो मेरी पत्नी माधुरी का मेकअप करती थीं. माधुरी तब बहुत स्वीट, मासूम महाराष्ट्रियन लड़की लगती थीं. 

शेखर ने बताया कि किसी तरह वो फिल्म कम्प्लीट हुई. इसके बाद अनुभव में भी माधुरी को ही साइन किया गया था, लेकिन फिर पद्मीनी कोल्हापुरी से रिप्लेस हुईं.