किसकी वजह से टूटा कंगना-अध्ययन का रिश्ता? शेखर सुमन बोले- मैं खिलाफ...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

17 मई 2023

बॉलीवुड-टेलीविजन एक्टर शेखर सुमन अक्सर किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस का हिस्सा होते हैं. 

 बेटे के ब्रेकअप बोले शेखर सुमन

कई साल बाद एक्टर ने अपने बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत के रिलेशन पर बात की है. 

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं कभी उनके रिश्ते के खिलाफ नहीं था. मैं उनके बीच की अनबन से वाकिफ था. पर मैं जानबूझकर उनके बीच में नहीं आया.'

'मैं वो पिता नहीं हूं, जो दूसरे व्यक्ति से जाकर कहेगा कि तुमने मेरे बच्चे के साथ गलत क्यों किया. मुझे लगता है कि वो अपनी लड़ाई लड़ने के लिए अकेला काफी है.'

आगे वो कहते हैं, 'मुझे कंगना और अध्ययन के रिश्ते से कभी कोई दिक्कत नहीं थी. ये एक फेज है. कभी-कभी आप अपने पहले रिश्ते में सफल होते हैं, कभी असफल हो जाते हैं.' 

'कोई नहीं चाहता कि वे अपने पहले रिश्ते में असफल हो. पर समाज को ड्रामा पसंद है. लोग चाहते होंगे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो जाए.'

'कभी-कभी आपके दोस्त भी आपकी खुशी नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि ब्रेकअप के लिए ना तो कंगना दोषी हैं और ना ही अध्ययन. ये सिर्फ वक्त था, जिस वजह से दोनों अलग हुए.'

एक्टर ने ये भी कहा कि 'इस रिश्ते को बुरे नोट पर खत्म नहीं होना चाहिए था. अगर अध्ययन ने कुछ गलत कहा, तो माफी भी मांगी है. अब उसके मन में कुछ नहीं है.'

2008 में राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़ के दौरान अध्ययन और कंगना की दोस्ती हुई थी. इस दौरान दोनों रिलेशन में आए. कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.