'यहां इंसान नहीं खौफनाक लोग', शेखर सुमन ने मुंबई को बताया जंगल, बोले- लोगों की रुह तक...

15 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर को काफी पसंद भी किया जा रहा है.

मुंबई के लोगों पर बरसे शेखर सुमन

शेखर सुमन आए दिन इंटरव्यूज में अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रहे हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है कि काम की वजह से वो भले ही अब मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनका दिल आज भी पटना में है. 

हैरानी की बात ये है कि शेखर ने मुंबई के निवासियों की तुलना जानवरों से कर डाली है और मुंबई शहर को एक जंगल का नाम दिया है.

Inconversation with Ishan यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शेखर सुमन से पूछा गया कि लखनऊ और मुंबई जैसे बड़े शहर में क्या अंतर है?

इसपर शेखर सुमन ने कहा- ये शहर थोड़ी है? ये जंगल है. यहां इंसान नहीं बसते. यहां सब खौफनाक लोग हैं. ये रोबोट बन गए हैं. AI क्रिएटेड रोबोट्स हैं. 

ये लोग पत्थर हैं. वैसा उनका दिल भी है, रुह भी है. जंगल में ही सब भटक रहे हैं. कोई कायदा-कानून नहीं है. 

ये सब सिरफिरे लोग हैं, इनकों क्या कहा जाए. इन्हें इंसान कहने में शर्म आती है. पर इसी जंगल में रहना है तो हमें अपना रास्ता खुद ढूंढना होगा.

शेखर ने माना कि उनके पास यहां रहने के अलावा दूसरी चॉइस नहीं है. एक्टर बोले- हमें अपना सेफ कॉर्नर ढूंढना होगा.

इस जंगल और दानवी लोगों से जितना दूर रहेंगे उतना जिंदगी में सुकून है, जितना जुड़ेंगे उतना फंसेंगे.

शेखर सुमन की बात करें तो उनका जन्म पटना में हुआ था. लेकिन सालों पहले अपना करियर बनाने के लिए वो मुंबई आ गए थे. वो कई फिल्मों और टीवी शोज में दिख चुके हैं. उनका आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.