11 Jan 2023 Source - Instagram

देखने में बेटे के बड़े भाई लगते हैं 60 साल के शेखर सुमन, ऐसे रहते हैं फ‍िट

जोड़ी हो तो ऐसी! कौन बाप है कौन बेटा... पता ही ना चले.

शेखर सुमन 60 साल के हैं, लेकिन बेटे अध्ययन के साथ खड़े हो, तो उम्र जैसे गायब सी लगे. 

बाप-बेटे में पूरे 26 साल का फर्क है, लेकिन फिटनेस ऐसी कि कोई भी दिल हार जाए. शेखर हमेशा हेल्दी डाइट लेते हैं.

बॉलीवुड के इस फेमस बाप-बेटे की बॉन्डिंग भी दोस्तों के जैसी ही है. 

हाल ही में अध्ययन ने शेखर को ये डुकाती बाइक गिफ्ट की थी. 

फिटनेस के मामले में दोनों ही जबरदस्त हैं, कई बार साथ में ही वर्कआउट भी करते हैं. 

अध्ययन 13 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस साल वो 35 के हो जाएंगे. 

लेकिन लुक्स के मामले में वो आज भी किसी यंग एक्टर से कम नहीं हैं. 

अध्ययन ने पास्ट में कई मुश्किलें झेली हैं. इस दैरान पापा शेखर ने उनका पूरा साथ दिया है.