BB में शहनाज गिल को मिल रहे थे सबसे कम पैसे, छलका दर्द, बोलीं- जब निकली तो...

28 Mar 2025

Credit: Shehnaaz Gill

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहता है. खासकर सीजन 13. इस सीजन को लोगों ने जमकर पसंद किया था. 

शहनाज ने कही ये बात

शहनाज गिल जब इस सीजन में आई थीं तो उन्हें कोई नहीं जानता था. सिंगिंग के लिए ये थोड़ा बहुत जानी जाती थीं. पर जब शो में आईं तो इनकी पर्सनैलिटी को लोगों ने काफी पसंद किया. 

शहनाज की बॉन्डिंग दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग खूब लाइक की गई. यहां तक कि शो खत्म होने के बाद भी दोनों जब-जब साथ में स्पॉट होते थे, लोग पसंद करते थे. 

हाल ही में शहनाज ने एक इंटरव्यू में रिवील किया कि वो जब सलमान के शो में एंटर हुई थीं तो सबसे कम फीस उन्हीं को मिल रही थी. 

पर जैसे ही शो में सिद्धार्थ के साथ इनकी दोस्ती हुई और पर्सनैलिटी सामने आई तो लोगों ने पसंद किया. शो जब खत्म हुआ तो शहनाज सबसे महंगी खिलाड़ी थीं.

बता दें कि शहनाज आज के समय में सलमान के साथ फिल्म कर चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इनका दबदबा हो चुका है. साथ ही इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. 

शहनाज एक्टिंग के अलावा खुद का प्रोडक्शन हाउस भी ओपन कर चुकी हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं. नाम है 'इक कुड़ी'.