27 Jan 2024
फोटो- शहनाज गिल
एक्ट्रेस शहनाज गिल जब सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में आई थीं तो रातोरात घर-घर में ये पॉपुलर हो गई थीं. दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.
इनकी बचकानी हरकतें, ह्यूमर, जिस ढंग से ये बात करती थीं, हर चीज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. शो तो ये नहीं जीत पाई थीं, लेकिन फैन्स के दिलों को इन्होंने जरूर जीता था.
घर से बाहर निकलने के बाद शहनाज ने इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया. काफी काम किया. सलमान खान संग फिल्म भी की. म्यूजिक वीडियोज किए. आज इनकी पॉपुलैरिटी थमती नहीं दिखती.
शहनाज 31 साल की हो गई हैं. अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. शहनाज को केक काटते हुए इनमें देखा जा सकता है.
पर फैन्स को एक बात अजीब लगी. वो ये कि शहनाज जब केक काट रही थीं तो उनके चेहरे पर खुशी नहीं दिख रही थी. ये देखकर वो दुखी हो गए.
कुछ फैन्स ने कहा- शहनाज हर साल अपने बर्थडे पर सिद्धार्थ को मिस करती हैं. अगर वो रहता तो बर्थडे को मेमोरेबल बनाता.
एक और फैन ने लिखा- शहनाज के चेहरे पर खुशी क्यों नहीं दिख रही. मैम, सिद्धार्थ आपको सिर्फ और सिर्फ खुश देखना चाहते थे.