शहनाज गिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब एक्ट्रेस को पसंद नहीं करते. मगर पहले करते थे.
दरअसल, शहनाज पहले से ज्यादा ओवरएक्टिंग करने लगी हैं और इतराने भी, ऐसा हमारा नहीं, बल्कि हेटर्स का कहना है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा- मेरी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है. पर कुछ लोग मुझे हेट भी करते हैं. ट्रोल भी करते हैं.
"लोग सोचते हैं कि जो भी कुछ शहनाज करती है वो रीयल में नहीं है. सबकुछ फेक है. पर उन्होंने मेरी पर्सनैलिटी देखी नहीं है. मैं बहुत यूनिक हूं, लोग इस बात को पचा नहीं पाते."
"लोग सोचते हैं कि मैं क्यूट होने का नाटक करती हूं, लेकिन ब्रो मैं सच में क्यूट हूं. मैं अगर क्यूट हूं तो हूं, पर अगर मैं डेंजरस हुई तो डेंजरस हो जाऊंगी."
शहनाज ने बताया कि वह अपने शो में भी कुछ अलग पर्सनैलिटी रखने की कोशिश करती हैं. पर डिपेंड करता है कि वो किसका इंटरव्यू ले रही हैं.
बता दें कि शहनाज गिल की फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.