स्ट्रैपलेस ड्रेस में शहनाज का जलवा

31 August 2021
By: Priya Shandilya Credit: @dabbooratnani

टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से उनकी ग्लैमरस तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है. 

Credit: @shehnaazgill 

ग्लैमरस अदाओं में जलवा बिखेरती शहनाज की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर अक्सर वायरल रहती हैं. 

Credit: @shehnaazgill/@akshay_navlakhe 

शहनाज ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ कई प्रोफेशनल फोटोशूट्स कराए हैं. इनमें शहनाज का स्टाइल देख आपकी नजरें नहीं हटेंगी. 

Credit: @dabbooratnani 

शॉर्ट हेयर, स्ट्रैपलेस ड्रेस, चश्मा और न्यूड मेकअप में शहनाज गिल स्टन‍िंग लग रही हैं. उनके चेहरे पर भी सेंसुअश एक्सप्रेशन देखा जा सकता है. 

Credit: @dabbooratnani 

कुछ समय पहले शहनाज की एक और ऐसी ही तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई थी. इसमें वे न्यूड कलर के एंब्रॉयडरी वर्क वाले शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.

Credit: @dabbooratnani 

बिग बॉस 13 के घर में हेल्दी शहनाज का यह नया लुक फैंस को दीवाना बनाता है. इन्हें देख लगता है कि एक्ट्रेस ने अपने ऊपर काफी मेहनत की है. 

Credit: @shehnaazgill

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं शहनाज गिल. वे बिग बॉस 13 की टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं. 

Credit: @shehnaazgill

शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती अलग लेवल पर नजर आई. शो के बाहर भी दोनों की बॉन्ड‍िंग बरकरार है. 

Credit: @shehnaazgill

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्ल‍िक करें