क्यों मुंह छुपा रही हैं शहनाज गिल? यूजर्स बोले-
बिना मेकअप होगी
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को आज एयरपोर्ट पर देख हर कोई चौंक गया.
शहनाज ने अपने आप को इस तरह से पूरा कवर किया हुआ था कि कोई नहीं पहचान सकता था कि वो कौन हैं?
शहनाज ने लूज कपड़े पहने थे, कैप लगाया हुआ था, साथ ही मास्क से चेहरा ढका हुआ था.
शहनाज को इस गेटअप में देख हर कोई हैरान रह गया, फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या?
पैपराजी से हंसते-बोलते, पोज देकर निकलने वाली उनकी फेवरेट सना ने आखिर अपना चेहरा क्यों कवर किया हुआ है.
शहनाज ना तो पैपराजी के कहने पर कहीं रुकीं और ना ही बात की, वहीं कार में बैठते हुए अपने फेस को हाथों से भी छुपा लिया.
ये देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कहा- ये राज कुंद्रा क्यों बन गईं.
दूसरे यूजर ने लिखा- मेकअप नहीं किया होगा, इसलिए मुंह छुपाए घूम रही हैं.
वहीं कुछ यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- थक गई होगी, सना इतना काम मत किया करो.