19 दिसंबर 2022 PC: instagram/Yogen Shah

क्यों मुंह छुपा रही हैं  शहनाज गिल? यूजर्स बोले-
बिना मेकअप होगी

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल को आज एयरपोर्ट पर देख हर कोई चौंक गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

शहनाज ने अपने आप को इस तरह से पूरा कवर किया हुआ था कि कोई नहीं पहचान सकता था कि वो कौन हैं? 

Pic Credit: urf7i/instagram

शहनाज ने लूज कपड़े पहने थे, कैप लगाया हुआ था, साथ ही मास्क से चेहरा ढका हुआ था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

शहनाज को इस गेटअप में देख हर कोई हैरान रह गया, फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या?

Pic Credit: urf7i/instagram

पैपराजी से हंसते-बोलते, पोज देकर निकलने वाली उनकी फेवरेट सना ने आखिर अपना चेहरा क्यों कवर किया हुआ है.

Pic Credit: urf7i/instagram

शहनाज ना तो पैपराजी के कहने पर कहीं रुकीं और ना ही बात की, वहीं कार में बैठते हुए अपने फेस को हाथों से भी छुपा लिया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक ने कहा- ये राज कुंद्रा क्यों बन गईं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दूसरे यूजर ने लिखा- मेकअप नहीं किया होगा, इसलिए मुंह छुपाए घूम रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं कुछ यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- थक गई होगी, सना इतना काम मत किया करो.

Pic Credit: urf7i/instagram