बीमारी के चलते शहनाज को डॉक्टर ने दी नॉन-वेज खाने की सलाह, बोलीं- अंदर ही अंदर रोती थी

3 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शहनाज गिल हर हफ्ते अपने शो 'देसी वाइब्ज' पर अलग-अलग मेहमानों संग नजर आती हैं. अब उन्होंने शो पर नॉन-वेज खाने के बारे में बात की है. 

सुष्मिता ने नहीं दी थी खबर

शहनाज ने बताया कि कैसे एक मेडिकल रीजन की वजह से डॉक्टर ने उन्हें नॉन-वेज खाने की सलाह दी थी और उनका क्या हाल हुआ था.

शहनाज के मुताबिक, वो शुरू से वेजिटेरियन हैं. लेकिन जब उन्हें नॉन-वेज खाने को कहा गया तो वो काफी परेशान थीं.

उन्होंने बताया, 'मुझे C3C5 की दिक्कत थी और मैं अपनी गर्दन नहीं हिला पा रही थी. मेरी गर्दन अकड़ गई थी. क्योंकि मैं वेजिटेरियन हूं, तो डॉक्टर ने मुझे नॉन वेज खाने की सलाह दी थी.'

'उन्होंने कहा था ठीक होने तक नॉन-वेज खा लो. मुझे लंबे समय तक वो सूप पीना पड़ा था और मैं अंदर ही अंदर रोती थी.'

शहनाज ने कहा कि वो अपनी सेहत के लिए कुछ भी कर सकती हैं. ठीक होने के बाद उन्होंने दोबारा वेजिटेरियन खाना शुरू कर दिया था. लेकिन उन्हें नॉन-वेज खाने से दुख हुआ.

शहनाज गिल ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.

खुद को सेहतमंद रखने के लिए शहनाज गिल योग भी करती हैं. उनकी ये जर्नी कुछ समय पहले ही शुरू हुई है.