किसी से पैसे नहीं मांगने पड़ेंगे... क्यों बोलीं शहनाज? शादी का नहीं कोई प्लान
शहनाज नहीं करना चाहतीं शादी
पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहजान गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
शहनाज गिल उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने कम समय में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. शायद ही कोई होगा, जो शहनाज की अदाओं पर फिदा नहीं रहता हो.
करियर की ऊंचाईयों को छू रहीं शहनाज ने अपना चैट शो देसी वाइव्स विद शहनाज गिल भी शुरू किया है, जिसका हर एपिसोड चर्चा में रहता हैं. हाल ही में शहनाज के शो पर यूट्यूबर-एक्टर भुवन बाम आए, जिनके सामने शहनाज ने वेडिंग प्लान्स शेयर किए.
भुवन बाम से बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने कहा कि खराब फ्यूचर की वजह से वो शादी नहीं करनी चाहती हैं. उन्हें शादी वगैरह में अभी यकीन नहीं है. शहनाज को अभी लाइफ में बहुत आगे जाना है.
शहनाज गिल ने ये भी बताया कि अभी उनके पास बहुत कुछ है करने के लिए. वो आगे भी काम करने की पूरी कोशिश करती रहेंगी. पर अगर काम नहीं मिला, तो वो इतनी सेविंग्स करके रखना चाहती हैं, जिससे किसी से पैसे मांगने की जरुरत ना पड़े.
भुवन बाम से बातचीत में शहनाज गिल ने अपने शो पर ये क्लीयर कर दिया कि उन्हें मैरिज में विश्वास नहीं है. इससे पहले जब शो पर शाहिद कपूर आए थे, तो उन्होंने कहा था कि उन्हें भाई नहीं, बल्कि बॉयफ्रेंड चाहिए.
शहनाज गिल की बातों से ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद अब तक उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला
खैर, शहनाज गिल जिस तरह लगातार काम करके अपनी पहचान बना रही हैं, वो बेहद काबिले-ए-तारीफ है.