छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक शहनाज गिल ने लंबा सफर तय किया है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म Thank You for Coming को लेकर सुर्खियों में हैं.
भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे सितारों से सजी फिल्म में वो अहम भूमिका निभाने वाली हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज से पूछा गया कि बड़े स्टार्स के बीच उनके साथ फिल्म के सेट पर कैसे व्यवहार किया गया?
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- पहले मुझे लगा था कि सेट पर बड़े और छोटे स्टार्स को अलग तरह से ट्रीट किया जाता है. पर ऐसा हुआ नहीं.
इस चीज में प्रोडक्शन काफी अहम रोल अदा करता है. भूमि फिल्म में लीड रोल निभा रही थीं, लेकिन मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं साइड कैरेक्टर में हूं.
आगे उन्होंने कहा कि उनका वैनिटी वैन का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा. वो तभी वैन से बाहर आती थीं, जब शूट रेडी रहता था.
शहनाज कहती हैं कि अब तक उनके साथ किसी भी सेट पर भेदभाव नहीं हुआ. ये सब चीजें लोगों पर निर्भर करती हैं. इंडस्ट्री में अच्छे लोगों के लिए भी जगह है.
Thank You for Coming 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. आप देखने जा रहे हैं ना?