शहनाज गिल 'थैंक्यू फॉर कमिंग' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. सेक्स कॉमेडी फिल्म में शहनाज ने काफी बिंदास लड़की का रोल प्ले किया है.
फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशनल इवेंट में शहनाज काफी बोल्ड और छोटे कपड़ों में नजर आईं. शहनाज को बोल्ड अवतार में देखकर कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
एक्ट्रेस ने अब 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में फिल्म की गर्ल गैंग के साथ शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
शहनाज बोलीं- मैं ट्रोल्स को जवाब नहीं देती हूं, मुझे लगता है कि साइलेंस बेस्ट रिप्लाई है. लेकिन जब भी कोई पूछता है मैं ट्रोल्स से कैसे डील करती हूं तो मुझे बताना पड़ता है, अगर ना बताऊं तो फिर उन्हें रूड लगेगा.
शहनाज आगे बोलीं- लोगों को शॉक लगा है कि शहनाज छोटे कपड़े क्यों पहन रही है? मुझे लगता है लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए.
कपड़े चाहें छोटे हो या बड़े उनसे फर्क नहीं पड़ता. मैं कहूंगी मेरे साथ बैठो. मुझे पता है मेरे फैन बन जाओगे.
निगेटिव कमेंट्स पर शहनाज ने कहा- जब मैं निगेटिव कमेंट्स पढ़ती हूं तो मुझे लगता है मैंने कुछ कमा लिया है, क्योंकि जो लाइफ में कुछ बड़ा करते हैं उन्हें ही हेट मिलता है, तो मैं ट्रोलिंग को पॉजिटिवली लेती हूं.
वहीं, सेक्स कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनने पर शहनाज बोलीं- मुझे गंदी बातें अच्छी लगती हैं. मुझे उल्टा काम करना पसंद है.
मुझे बॉलीवुड में काम करना है. जब मुझे पता चला कि रिया कपूर की फिल्म में काम करना है और कैरेक्टर अलग है, तो मैंने सोचा काफी मजा आएगा.
'थैंक्यू फॉर कमिंग' में शहनाज के अलावा भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी अहम रोल में हैं. फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी दिखाई देने वाले हैं.