इवेंट में गा रही थीं शहनाज, सुनीं अजान तो बीच में रोका गाना, फैन्स हुए इम्प्रेस
शहनाज की हुई तारीफ
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी क्यूट स्माइल और अच्छे व्यवहार के लिए जानी जाती हैं. अब शहनाज की एक और अदा ने फैंस का दिल जीत लिया है.
हाल ही में शहनाज गिल एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी थीं. यहां उन्हें डिजिटल पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.
यहां शहनाज से गाना गाने की दरख्वास्त भी की गई. एक्ट्रेस ने गाना गाना शुरू किया और थोड़ी ही देर में अजान होने लगी.
अजान की आवाज को सुनने के बाद शहनाज रुक गईं. उन्होंने अजान खत्म होने के बाद अपने गाने को कन्टिन्यू किया.
एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि शहनाज गिल अच्छे दिल की इंसान हैं. वो दूसरों के धर्म और विश्वास की इज्जत करती हैं.
कई यूजर्स का कहना है कि अपने इस जेस्चर से शहनाज ने उनका दिल एक बार फिर जीत लिया है.
शहनाज गिल अक्सर ही अपने अच्छे व्यवहार के चलते चर्चा में रहती हैं. कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने किसी की मदद कर या किसी छोटी बात पर ध्यान देकर फैंस का दिल खुश किया है.
जल्द ही शहनाज गिल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. वो सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी.