'किसी का भाई किसी की जान' के बाद शहनाज गिल अब भूमि पेडनेकर स्टारर 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आने वाली हैं.
शहनाज क्यों हो रहीं ट्रोल?
'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले शहनाज अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मिलकर मूवी का प्रमोशन करती दिख रही हैं.
12 सितंबर को 'थैंक यू फॉर कमिंग' का पहला गाना 'हांजी' रिलीज हुआ, जिसमें शहनाज और भूमि ने अपनी अदाओं से सबके होश उड़ा दिए.
सॉन्ग रिलीज के बाद फिल्म की स्टारकास्ट ने शाम को एक पार्टी रखी, जिसमें शहनाज टॉप फ्रंट ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती दिखीं.
सोशल मीडिया पर शहनाज के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में वो शैंपेन की बोतल खोलती दिख रही हैं.
वहीं दूसरे वीडियो में उन्हें अपनी ड्रेस ठीक करते हुए देखा जा सकता है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो ड्रेस में कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रही हैं.
शहनाज को पार्टी में बार-बार ड्रेस ठीक करते हुए देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा- ये कैसी ड्रेस पहनी है?
दूसरे ने लिखा- जो शहनाज बिग बॉस में माहिरा शर्मा को छोटे कपड़ों के लिए ताने देती थी, वो आज खुद कैसे कपड़े पहन रही है. कई यूजर्स ने कहा- हम पुरानी शहनाज के फैन थे. नई शहनाज हमें पसंद नहीं आ रही.
बता दें, 'थैंक यू फॉर कमिंग' शहनाज की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें भूमि, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, और शिबानी बेदी जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे.