शहनाज गिल का सपना आखिरकार सच हो गया है. दरअसल, शहनाज बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहती थीं और अब दोनों एक वीडियो सॉन्ग में नजर आए हैं.
दुल्हन बनीं शहनाज
शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सॉन्ग 'यार का सताया हुआ है' रिलीज हो गया है. गाने को फेमस सिंगर बी-प्राक ने गाया है.
शहनाज गिल का ये एक इंटेंस लव सॉन्ग है. गाने के वीडियो में नवाजुद्दीन और शहनाज के बीच गहरी मोहब्बत दिखाई गई है. लेकिन दोनों एक नहीं हो पाते.
शहनाज से अलग होने के बाद नजाजुद्दीन को शराब की लत लग जाती है. जुदाई के गम में नवाजुद्दीन टूट जाते हैं.
गाने में नवाजुद्दीन और शहनाज के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं. हालांकि, गाने के एंड में शहनाज की शादी किसी और से हो जाती है.
दुल्हन के जोड़े में शहनाज को सजा देखकर नवाजुद्दीन कहते हैं- मैं पागल हूं और बहुत पागल, पर ये भी बात है कि दिल सच्चा है. छीन तो लेता तुझे सरेआम मैं. लेकिन मसला ये कि शौहर तेरा आदमी अच्छा है.
नवाजुद्दीन के ये चंद शब्द सुनकर शहनाज रोते-रोते अपने दूल्हे के साथ विदा हो जाती है. फैंस को इंटेंस लव सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है.
फैंस का कहना है कि गाने में नवाजुद्दीन और शहनाज की केमिस्ट्री देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं.
रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं. यूट्यूब पर ये गाना नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा है. आपको कैसा लगा?