कैसे कीचड़ में गिरीं शहनाज गिल?
पंजाब की कटरीना कैफ, शहनाज गिल आज हिन्दुस्तान की जान बन गई हैं.
अपने नटखट अंदाज के कारण शहनाज गिल करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.
शहनाज गिल का जो मन करता है वह करती हैं और उसे अपने फैन्स संग भी शेयर करना पसंद करती हैं.
हाल ही में शहनाज ने मिट्टी से खेलते हुए की फोटोज शेयर की थीं.
ब्लैक शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने शहनाज मिट्टी में सनी नजर आईं, जिसे उन्होंने अपना 'स्पा टाइम' भी बताया.
चेहरे पर प्यारी सी स्माइल लिए शहनाज गिल को यूं देखकर फैन्स काफी खुश हुए.
फोटोज पर कॉमेंट्स कर फैन्स ने शहनाज गिल को 'मिट्टी से जुड़ा' बताया.
कहना पड़ेगा कि शहनाज गिल भले ही एक बड़ी स्टार बन गई हों, लेकिन उनका दिल अभी भी बच्चा ही है.