26 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शहनाज का फैशन एक्सपेरिमेंट फेल! मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बना रहे बातें

शहनाज हो रहीं ट्रोल

एक्ट्रेस शहनाज गिल, सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू करने जा रही हैं.

पर इससे पहले शहनाज अपने स्टाइल स्टेटमेंट से दर्शकों का दिल जीतती दिख रही हैं.

24 मार्च को शहनाज एक इवेंट का हिस्सा बनीं, जिसमें यह ब्लैक गाउन पहने नजर आईं.

थाई हाई स्लिट और ऑफ शोल्डर यह गाउन वेलवेट का बना था, नेक से चेस्ट तक इसमें ट्रांसपेरेंट नेट लगी थी.

गाउन के साथ ही वेलवेट स्लीव्स और ग्लव्स जुड़े थे. इसके साथ शहनाज ने ब्लैक हील्स कैरी की थीं.

एक हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहना था. इसके अलावा कोई जूलरी शहनाज ने कैरी नहीं की थी.

बालों को ओपन रखकर पीछे की ओर सेट किया था. पर यूजर्स की नजर शहनाज के मेकअप पर पड़ी.

एक्ट्रेस इसके लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं. मेकअप ठीक तरह से ब्लेंड नहीं किया हुआ है.

ब्राउन आई शैडो काफी अजीब दिख रहा है. लोगों का कहना है कि इतनी प्यारी लड़की का पूरा हुलिया खराब कर दिया.

शहनाज गिल का यह फैशन एक्सपेरिमेंट इस बार थोड़ा गलत हो गया...