जब सिद्धार्थ शुक्ला की किक से टूटी दीवार, लोग समझे भूकंप आ गया
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें सबके जहन में कैद हैं.
एक्टर कितने फिटनेस फ्रीक थे, ये तो सभी को पता है. आज हम इसी से जुड़ा एक किस्सा आपसे शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रेनिंग देने वाले सोनू चौरसिया ने बताया कि एक्टर की एक किक में कितना दम था.
सिद्धार्थ को एक बार ट्रेनर ने दीवार पर पूरे जोश से 50 किक लगाने वाली एक्सरसाइज करने को कहा था.
सिद्धार्थ ने इस एक्सरसाइज को करते हुए इतनी जोर से दीवार पर किक मारे कि वो टूट ही गई.
सिद्धार्थ की किक में इतना दम था कि 25 या 30 किक करने के बाद ही दीवार हिलने लगी.
जिम की दीवार से सटा एक ऑफिस था, उन लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है, वो डर गए थे.
दरअसल दीवार के ऊपर एक रॉड थी, जो ईंटों से जुड़ी थी. सिद्धार्थ की किक से वो उखड़ गई और दूसरी तरफ जाकर गिरी.
ट्रेनर ने कहा- हमारे लिए वो काफी फनी मोमेंट था, लेकिन वो सभी ऑफिसवाले डर के मारे बाहर भाग गए थे.
Pic Credit: urf7i/instagram