26 Mar 2025
Credit: Shehnaaz Gill
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल का आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के आइटम सॉन्ग 'सजना वे सजना' में देखा गया था.
इसके बाद से ये किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी नजर नहीं आईं. शहनाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स को एक गुडन्यूज दी है.
शहनाज ने बताया है कि उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस ओपन किया है, जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म 'इक कुड़ी' को प्रोड्यूस कर रही हैं.
शहनाज ने बताया है कि वो दिन-रात एक करके फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही हैं. स्टूडियो में बैठे हुए की कुछ तस्वीरें शहनाज ने शेयर भी की हैं.
शहनाज ने अपने प्रोडक्शन हाउस संग एक और प्रोडक्शन हाउस जोड़ा है. ये फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसके लिए एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं.
बता दें कि शहनाज के इस नए वेंचर को लेकर सभी लोग बहुत खुश हैं. खासकर उनके फैन्स. सभी शहनाज को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.