shehnaaz 11ITG 1741246389893

करोड़पति एक्ट्रेस बनी प्रोड्यूसर, फैन्स को दी खुशखबरी, बोली- मेरी पहली...

AT SVG latest 1

26 Mar 2025

Credit: Shehnaaz Gill

shehnaaz 9ITG 1741246386838

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल का आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' के आइटम सॉन्ग 'सजना वे सजना' में देखा गया था. 

शहनाज ने दी खुशखबरी

Screenshot 2025 03 26 220403ITG 1743006946382

इसके बाद से ये किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी नजर नहीं आईं. शहनाज ने सोशल मीडिया पर फैन्स को एक गुडन्यूज दी है. 

Screenshot 2025 03 26 220418ITG 1743006947841

शहनाज ने बताया है कि उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस ओपन किया है, जिसमें वो अपनी डेब्यू फिल्म 'इक कुड़ी' को प्रोड्यूस कर रही हैं. 

shehnaaz 7ITG 1741246383671

शहनाज ने बताया है कि वो दिन-रात एक करके फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रही हैं. स्टूडियो में बैठे हुए की कुछ तस्वीरें शहनाज ने शेयर भी की हैं. 

Shehnaaz Gill 6ITG 1740069060282

शहनाज ने अपने प्रोडक्शन हाउस संग एक और प्रोडक्शन हाउस जोड़ा है. ये फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसके लिए एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं.

shehnaaz 10ITG 1741246388374

बता दें कि शहनाज के इस नए वेंचर को लेकर सभी लोग बहुत खुश हैं. खासकर उनके फैन्स. सभी शहनाज को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.