'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल हर दिन कामयाबी की नई उड़ान भरती जा रही हैं. सक्सेस की इस जर्नी में वो अपनी फैमिली को साथ लेकर चल रही हैं.
अब उन्होंने अपने भाई शहबाज को एक चमचमाती कार तोहफे में दी है, जिसकी कीमत लाखों में है.
एक्ट्रेस ने अपने भाई को मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास दी है. इस कार की कीमत करीब 74.95 लाख से 88.86 लाख रुपये के बीच है.
खुशी के मौके पर शहबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो नई कार से पर्दा उठाते नजर आए.
महंगे और खूबसूरत तोहफे के लिए उन्होंने बहन शहनाज का शुक्रिया भी अदा किया है.
भाई के लिए शहनाज का बड़ा दिल देखकर फैंस ने एक्ट्रेस की तारीफ में कमेंट्स की बाछौर कर दी है.
फैंस उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट बेटी और बेस्ट सिस्टर बता रहे हैं. बिग बॉस 13 के दौरान से ही शहनाज अपने भाई शहबाज को प्रमोट करती दिख रही हैं.
शहनाज के कहने पर ही शहबाज अब Vlog और म्यूजिक वीडियो पर फोकस कर रहे हैं.
उन्हें अकसर बड़ी पार्टीज और इवेंट में बहन का हाथ थामे देखा जाता है. ये जानने के बाद आप अपनी बहन से क्या गिफ्ट लेने वाले हो?