शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में विक्की कौशल पहुंचे.
पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज संग उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
यकीन मानें, शहनाज और विक्की की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है.
शहनाज-विक्की ने रोमांटिक पोज दिए हैं. वे साथ में उम्दा लगे.
ये पहला मौका है जब विक्की और शहनाज को यूं रोमांटिक होते देखा गया.
दोनों कभी हग करते तो कभी एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आए.
यैलो सूट में शहनाज स्टनिंग लगीं. वहीं विक्की शर्ट-पैंट और जैकेट में कूल लगे.
शहनाज ने विक्की की तारीफ भी की है. उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बताया है.