थाईलैंड ट्रिप पर शहनाज, फोटोज में दिखीं अकेली, फैंस बोले- राघव कहां है?

15 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल थाईलैंड के फुकेट में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उनकी फोटो वायरल हैं.

थाईलैंड में हैं शहनाज गिल

शहनाज इंस्टा पर लगातार वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. जिससे एक बात तो साफ है कि वे खूब एंजॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने नेचर के बीच टशन मारते हुए तस्वीरें क्लिक कराई हैं. इनमें उनका किलर अंदाज दिखता है.

कटआउट ड्रेस में शहनाज गिल कैमरा को स्माइल करते हुए पोज दे रही हैं. वे फुकेट की ब्यूटी को कैप्चर करने से नहीं चूंकीं.

शहनाज की इन तस्वीरों पर फैंस ने रिएक्ट किया है. वे फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. 

वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी दिलचस्पी ये जानने में है कि शहनाज ट्रिप पर किसके साथ गई हैं. क्योंकि फोटो में कोई उनके साथ नजर नहीं आता.

एक्ट्रेस को यूजर्स ने राघव जुयाल के नाम से टीज किया. शख्स ने पूछा- राघव कहां है ये बताओ.

वैसे आपको बता दें, शहनाज और राघव का नाम चाहे लोग जोड़ रहे हैं. लेकिन दोनों ने अफेयर से साफ इनकार किया है.

उन्होंने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है. राघव-शहनाज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए.