6 Feb 2023
Source - Instagram
मंझी पर बैठीं पंजाब की कटरीना, बोलीं- चाय पी लो फ्रेंड्स
चाय की चुस्की लेतीं शहनाज
शहनाज गिल जो करें सो अलग...यूं ही थोड़े वो पंजाब की कटरीना कैफ कहलाती हैं.
एक्ट्रेस का अंदाज इतना जुदा है कि हर कोई उनकी अदाओं पर दिल हार जाता है.
शहनाज गिल पंजाब की रहने वाली हैं, और अपनी संस्कृति में अक्सर ही रमी नजर आती हैं.
पंजाबी कुड़ी शहनाज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसी फोटो शेयर की है, जिसे देख आप भी वाह कह पड़ेंगे.
शहनाज मंझी यानी चारपाई पर बैठी हैं और टिपिकल पंजाबी महिलाओं के अंदाज में चाय की चुस्की लेती दिख रही हैं.
शहनाज ने पंजाबी महिलाओं की तरह ही सूट भी पहना हुआ है, और दुपट्टे से सिर को ढका हुआ है.
शहनाज का ये देसी लुक फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी पसंद आ रहा है. हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है.
विक्की कौशल ने कमेंट कर पंजाबी अंदाज में चाय लिखा तो वहीं फेमस डिजाइनर केन भी उन्हें प्रेज करते दिखे.
फैंस तो शहनाज के कायल ही नजर आए. एक ने लिखा- ये हुई ना असली देसी वाइब्स. तो दूसरे ने लिखा- आप बहुत क्यूट हो.