16 August, 2022 (Photos: Shehnaaz/Raghav Instagram)

शहनाज की लाइफ में आया मिस्ट्री मैन कौन?

शहनाज की लव लाइफ को लेकर गुड न्यूज है. रिपोर्ट्स हैं शहनाज को फिर से प्यार हो गया है.

टीवी होस्ट-डांसर राघव जुयाल और शहनाज गिल के बीच कुछ चल रहा है. दोनों के अफेयर  की चर्चा है.

राघव-शहनाज फिल्म भाईजान का हिस्सा हैं. सेट पर दोनों के बीच काफी अच्छी पट रही है. 

शहनाज-राघव के बीच रिश्ता दोस्ती से कहीं बढ़कर है. उन्हें एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है. 

रिपोर्ट के अनुसार, राघव और शहनाज ऋषिकेश ट्रिप पर गए थे. दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया था. 

अफेयर की इन खबरों पर अभी तक ना ही शहनाज का रिएक्शन आया है और ना ही राघव का. उम्मीद है जल्द सच सामने आए.


वैसे राघव और शहनाज, दोनों ही फनी और एंटरटेनिंग हैं, ऐसे में उनका एक दूसरे की कंपनी को पसंद करना लाजमी है.

शहनाज कभी सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में  दीवानी थीं. दोनों बिग बॉस 13 में मिले थे.


सिद्धार्थ की मौत ने शहनाज को बुरी तरह तोड़ दिया था. फिर वक्त बीता और शहनाज ने लाइफ में मूव ऑन किया.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More