शहनाज गिल समय मिलते ही नेचर के बीच मिनी वेकेशन पर चली जाती हैं.
शहनाज ने नेचर के बीच चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे क्यूट डॉगी संग पोज दे रही हैं.
शहनाज ने पेड़ की डाली पर चढ़कर भी फोटो क्लिक कराईं. ये तस्वीरें वायरल हैं.
इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन लिखा- वाइब्स...
शहनाज ब्लैक ओवरसाइज प्रिंटेड टॉप-शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स पहने कूल लगीं.
वे नो-मेकअप लुक में दिखीं. मैसी बन, सिंपल आउटफिट के साथ लुक कंप्लीट किया.
शहनाज को लैविश ग्रीनरी के बीच एंजॉय करते देख फैंस बेहद खुश हैं.