शहनाज गिल ने हाल ही में सलमान खान संग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्मी जगत में कदम रखा है.
यह फिल्म एक्ट्रेस के लिए इतनी लकी साबित हुई है कि इन्होंने कमाई से नया घर खरीद लिया है.
इसकी जानकारी शहनाज ने इंस्टाग्राम पर ग्रीटिंग कार्ड्स शेयर कर फैन्स को दी.
दरअसल, ये सभी ग्रीटिंग कार्ड्स विदेश से शहनाज के लिए आए थे. इसमें सभी ने उन्हें नए घर की बधाई दी हुई है.
शहनाज खुद का मुंबई में घर खरीदें, इसकी इच्छा सिद्धार्थ शुक्ला की भी थी जो अब एक्ट्रेस ने पूरी कर दी है.
बता दें कि शहनाज ने बतौर मॉडल पंजाबी इंडस्ट्री में काम शुरू किया था. कुछ फिल्मों का भी यह हिस्सा रहीं.
फिर साल 2019 में शहनाज जब रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में आईं तो यहां से इनकी किस्मत बदल गई.
सलमान खान द्वारा होस्ट इस शो में शहनाज मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट बनीं. अपनी अदाओं और नटखट हरकतों से इन्होंने फैन्स का दिल जीता था.
इसी शो में शहनाज की गहरी दोस्ती सिद्धार्थ से हुई थी. घर से बाहर आने के बाद दोनों का नाम जोड़कर फैन्स ने #SidNaaz बनाया था जो आजतक पॉपुलर है.