shehnaaz sidharth 2

सिद्धार्थ शुक्ला की 'GF' थीं शहनाज, सालों बाद रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई टच...

AT SVG latest 1

4 Oct 2024

Credit: Shehnaaz Gill

shehnaaz 11

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल, आज फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा कर रही हैं. दुनियाभर में इनके फैन्स हैं. शहनाज की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला संग काफी पसंद की गई थी.

रिश्ते में थे सिद्धार्थ-शहनाज?

shehnaaz 12

सिद्धार्थ को गए कई साल हो गए, लेकिन कभी शहनाज ने उनके बारे में बात नहीं की. हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल में पहली बार अपने और सिद्धार्थ के रिश्ते पर शहनाज ने चुप्पी तोड़ी. 

shehnaaz 10

शहनाज ने खुद को पजेसिव गर्लफ्रेंड बताया. साथ ही कहा कि सिद्धार्थ को लेकर वो काफी इनसिक्योर रहती थीं. सिद्धार्थ के लुक्स पर एक्ट्रेस फिदा रहती थीं. 

shehnaaz 9

शहनाज ने कहा- मैं सिद्धार्थ को लेकर काफी पजेसिव रहती थी, क्योंकि भाई वो हैंडसम बहुत था. आप पजेसिव और इनसिक्योर रहते हो ये सोचकर कि कोई उसको टच नहीं करे.

shehnaaz 8

इस इंटरव्यू में शहनाज ने आइडियल पार्टनर के बारे में भी बात की. किस तरह का लाइफ पार्टनर वो चाहती हैं, इसके बारे में बताते हुए शहनाज ने कहा, "मैं सच्चाई के साथ रिश्ता निभाने वालों में से हूं."

shehnaaz 15

"मैं बराबरी में यकीन रखती हूं. मुझे नहीं अच्छा लगता कि कोई लड़के मेरे बिल्स भरे. मैं एक ऐसा लड़का अपनी जिंदगी में चाहती हूं जो फाइनेंशियली और प्रोफेशनली बराबर हो."

shehnaaz 16

"अगर पार्टनर का स्टेटस हाई-फाई है तो मैं कोशिश करूंगी कि उसके बराबर स्टेटस बना सकूं. मैं सच्चाई के साथ रिश्ता निभाऊंगी और पूरी जिंदगी उसके साथ बिताने के लिए रेडी हूं."