डांसर बनने आया था एक्टर, 100 करोड़ क्लब में हुआ शामिल, सलमान की मेहरबानी

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद राघव ने तीन और फिल्में कर ली हैं. 

राघव ने याद किए स्ट्रगलिंग डेज

इसमें गुनीत मोंगा की 'युद्ध', करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म और एक और फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसके बारे में अभी राघव बात नहीं सकते हैं.

इसी बीच एक इंटरव्यू में राघव ने अपनी स्ट्रगलिंग जर्नी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह कैसे एक बैकग्राउंड डांसर से 100 करोड़ क्लब मूवी एक्टर बने.

राघव ने कहा- वैसे तो मैं उस लीग की चिंता नहीं करता जो करोड़ों के क्लब में शामिल है, पर हां मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाए. 

"जो भी रहा, मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. मेरे रेट्स (फीस) बढ़ गए अब और क्या बोलूं."

"मैं वर्तमान में रहता हूं. कोई चीज मेरे साथ होती है तो उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाता हूं. मैं अटका नहीं रहता. फिल्म ने 100 करोड़ कमाए अब इस बात को लेकर मैं नहीं बैठ सकता."

साल 2011 की बात है जब राघव रियलिटी शो 'चाक धूम धूम' के लिए मुंबई आए थे. एक्टर ने कहा- मैं बैकग्राउंड डांसर बनने के लिए आया था.

"अभी जो समय चल रहा है, वो मेरे लिए बोनस है. जब मुंबई आया था तो उस समय मैं एक डांस स्टूडियो को मैनेज करता था."

"वहीं रहता भी था. प्रैक्टिस करता था. वहां कोई रोक-टोक नहीं थी. एक वडा पाव में पूरा दिन चल जाता था. हम एक कमरे में 25 लोग रहते थे."

"हमारे पास अलमारी नहीं थी, फ्रिज था तो हम अपने कुछ कपड़े उसमें रख लेते थे. पर मैंने कभी अपने खराब दिनों को कोसा नहीं. उन खराब दिनों में खूब एन्जॉय किया."