शहनाज का बॉस लेडी लुक, चेहरे पर गिरती लटें देख कहेंगे Ufff 

27 October,  2022

शहनाज गिल को एक्टर आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में बॉस लेडी अवतार में देखा गया. 

शहनाज ग्रे कलर के वेस्ट कोट और पैंट्स में नजर आईं. उनका स्वैग जबरदस्त दिखा.

इस आउटफिट में शहनाज गिल ग्रेसफुल लगीं. उन्होंने जमकर पोज दिए.

शहनाज ने ब्लैक हील्स, लाइट मेकअप, ईयरिंग्स के साथ लुक में चार चांद लगाए.

शहनाज के किलर लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. उन्हें स्वैगर बता रहे हैं.

शहनाज गिल वेस्टर्न हो या इंडियन, हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं.

बीते सालों में उनके लुक में बड़ा बदलाव आया है. वे पहले से ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं.

शहनाज फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.