13 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'मैंने सलमान सर का नंबर ब्लॉक कर दिया', क्यों हुईं शहनाज ऐसा करने को मजबूर?

शहनाज ने किया नंबर ब्लॉक

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद से ही शहनाज गिल की बॉन्डिंग सलमान के साथ काफी अच्छी हुई है. 

जल्द ही एक्ट्रेस भाईजान संग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 

शहनाज ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म की पूरी टीम के साथ शिरकत की. 

इस दौरान बातचीत में शहनाज ने बताया वह अमृतसर में थीं और गुरुद्वारा जा रही थीं, जब उन्हें किसी अनजान नंबर से फोन आया. 

शहनाज की एक आदत रही है, जब भी वह कोई अनजान नंबर अपने फोन पर देखती हैं तो उसे उठाने की जगह ब्लॉक कर देती हैं.

शहनाज उस समय व्यस्त थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने सीधा वह नंबर ब्लॉक कर दिया. थोड़ी देर बाद ही शहनाज के पास मैसेज आया और पता चला कि सलमान उन्हें फोन कर रहे थे. 

क्रॉसचेक करने के लिए शहनाज ने यह नंबर ट्रूकॉलर पर डाला और देखा. वह असल में सलमान खान का ही नंबर था. 

शहनाज ने तुरंत सलमान को अनब्लॉक किया और फोन किया. सलमान ने एक्ट्रेस को 'किसी का भाई किसी की जान' ऑफर की. 

शहनाज आज सलमान के साथ काम कर बेहद खुश हैं. इनके पास पाइपलाइन में काफी प्रोजेक्ट्स हैं.