शाहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लेटेस्ट सॉन्ग 'यार का सताया हुआ' का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.
टूट चुका है शहनाज का दिल
गाना रिलीज होने के बाद शहनाज ने प्यार को लेकर अपना हाल-ए-दिल बयां किया है. एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है.
शहनाज कहती हैं- मैंने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है, लेकिन सबने मुझे दिया है. जो भी गया है, मुझे छोड़ कर गया है.
'आपको इंसान का पता चल जाता है कि उसका दो या तीन जगह चल रहा है, तो इंसान खुद ही पीछे हट जाता है. मैंने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है.'
शहनाज गिल ने कहा, पिछले कुछ साल में वो काफी स्ट्रांग बन गई हैं. उन्हें रिलेशनशिप में धोखा मिलने से फर्क नहीं पड़ता है.
उन्होंने कहा, 'धोखा दे कर चले जाओ. मेरा लेकिन ये है अब, आओ और जाओ. दफा हो जाओ. भाड़ में जाओ.'
इससे पहले शहनाज गिल, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग रिलेशनशिप में थीं. बिग बॉस 13 में दोनों की दोस्ती हुई थी.
दोनों की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीता. पर अफसोस इनकी कहानी आगे नहीं बढ़ सकी. 2 सितंबर 2021 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
सिद्धार्थ के बाद शहनाज का नाम राघव जुयाल से भी जोड़ा गया, लेकिन इन्होंने एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया.