बबली और चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल बीमार हो गई हैं. एक्ट्रेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
शहनाज ने हॉस्पिटल से लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. वीडियो में शहनाज हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं.
लेकिन बीमारी में भी शहनाज ने हिम्मत नहीं हारी. वो कह रही हैं- देखो टाइम सबका आता है. सबका जाता है. मेरे साथ भी वही हुआ है. फिर आएगा थोड़े दिन बाद.
मैं अब ठीक हूं. पहले मैं ठीक नहीं थी. मुझे इंफेक्शन हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था. मुझे फूड इंफेक्शन हो गया है.
शहनाज को हॉस्पिटल में देखकर उनके तमाम चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं. हर कोई शहनाज के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है.
शहनाज को हॉस्पिटल में देखकर अनिल कपूर ने भी उन्हें चीयर किया. अनिल कपूर ने शहनाज के वीडियो पर कमेंट करके उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ दी है.
अनिल कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- तुम मुमताज की तरह हो...अगली मुमताज. सब देख रहे हैं, तारीफ कर रहे हैं.
अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर भी शहनाज का हाल चाल जानने बीती रात हॉस्पिटल गई थीं.रिया को हॉस्पिटल के बाहर देखकर फैंस ने उनके स्वीट जेस्चर की तारीफ की.
शहनाज की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी पड़ी है.