10 April, 2023 Photos: Instagram

एक्ट्रेस के साथ सरेआम हुई बदतमीजी, बोलीं- मुझे गलत तरीके से छुआ, फिर...

शेफाली ने सुनाई आपबीती

एक्ट्रेस शेफाली शाह ने अपने साथ हुई एक भयावह घटना का जिक्र किया है. इस घटना को शेफाली ने शर्मनाक बताया.

वे बताती हैं कैसे एक दफा पब्लिक प्लेस में उनके साथ बदतमीजी हुई. उन्हें गलत तरीके से छुआ गया.

इस घटना को लेकर शेफाली ने इतनी शर्मिंदगी महसूस की कि, किसी को भी इसके बारे में नहीं बताया. कभी बात नहीं की.

पॉडकास्ट में शेफाली ने कहा- मुझे याद है मैं भीड़भाड़ वाली मार्केट में थी. वहां किसी ने मुझे गलत तरीके से छुआ.

इस घटना ने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया. इसके बारे में मैंने बात नहीं की. मैं ऐसा नहीं कहूंगी ये गिल्ट की वजह से था, बल्कि ये शर्मनाक था.

शेफाली कहती हैं- कई लोग सोचेंगे, क्या मैंने कुछ किया है? आप गिल्टी फील करते हैं. आप सोचते हो भूल जाओ. 

मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा कि इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए. ये कुछ ऐसा था जिसने मुझे अंदर से हिट किया.

शेफाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वे कई हिट मूवीज और वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं. वे अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

एक्ट्रेस को आपने सत्या, रंगीला, वक्त, गांधी, दिल धड़कने दो, जलसा, डार्लिंग्स में देखा होगा. सीरीज दिल्ली क्राइम में उन्होंने शानदार काम किया.