परिवार से नाराज एक्ट्रेस शेफाली शाह, गुस्से में सब छोड़कर सोलो ट्र‍िप पर निकलीं

24 दिसंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शेफाली शाह फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें अपने बढ़िया किरदारों के लिए जाना जाता है. इन दिनों शेफाली छुट्टियां मना रही हैं. वो सोलो ट्रिप पर निकली हैं.

परिवार बिना ट्रिप पर शेफाली 

शेफाली शाह ने बताया कि सोलो ट्रिप पर जाने का उनका फैसला अपना खुद का नहीं था. उनके पति विपुल अमृतलाल शाह और दोनों बेटों आर्यमान और मौर्य ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया.

शेफाली ऋषिकेश में प्रकृति की गोद में वक्त बिता रही हैं. उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर बताया कि कैसे उनके परिवार ने आखिरी पल में उन्हें धोखा दिया, जिसके बाद उन्होंने अकेले जाने का फैसला किया.

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके परिवार को नहीं पता कि वो लोग क्या मिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे पति और बच्चों संग मिलकर उन्होंने ट्रिप प्लान करने की कोशिश की थी.

एक्ट्रेस के मुताबिक, एक छत के नीचे रहने और एक सरनेम शेयर करने के बावजूद चारों लोग मिलकर एक दूसरे के लिए डेट्स नहीं निकाल पाए. हॉलिडे डेस्टिनेशन सिलेक्ट करने का जिम्मा उनके बेटों का था.

उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से श्रीलंका, बाली से गोवा और हम्पी से पुडुचेरी तक के बारे में सोचने के बाद उनके बेटे ने कहा कि वो कहीं नहीं जाना चाहता. दूसरे ने भी यही बात कही और फिर पति ने कहा कि सभी को साथ में घर पर रहना चाहिए.

शेफाली शाह कहती हैं कि अगर वो कहें कि इस बात से वो नाराज थीं, तो ये काफी नहीं होगा. ऐसे में उन्होंने अकेले ही निकल जाने का फैसला किया.

एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये मदर इंडिया कभी खत्म न होने वाले इंतजार को छोड़ना चाहती हैं और प्रकृति की गोद में जाना चाहती हैं. जहां रीलैक्सिंग मसाज, किताब और वाइन हो.'

शेफाली शाह की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है. तो वहीं कई परिवार संग प्लान न बना पाने के उनके स्ट्रगल के साथ रिलेट कर रहे हैं.