28 June 2025
Credit: @paragtyagi @shefalijariwala
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है. एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है.
बता दें कि शेफाली की मौत से चंद घंटे पहले ही एक्ट्रेस के पति ने खास पोस्ट शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गई है.
शेफाली के पति पराग पोस्ट में जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आए थे. उन्होंने फुल टशन के साथ अपनी मिरर सेल्फी शेयर की थी.
पराग तब तक इस बात से अनजान थे कि चंद घंटे बाद ही उनकी दुनिया उजड़ने वाली है और पत्नी शेफाली संग उनका साथ हमेशा के लिए छूटने वाला है.
पराग पत्नी शेफाली से बेपनाह मोहब्बत करते थे. एक्ट्रेस की मौत से उनका दिल टूट गया है. पत्नी की मौत के बाद पराग को बेसुध हालत में अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. पराग काफी इमोशनल और दुखी नजर आए.
वहीं, शेफाली की बात करें तो उन्होंने मौत से 3 दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं. एक्ट्रेस के जाने के बाद उनकी पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रही है.
बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत से तमाम सेलेब्स को भी तगड़ा झटका लगा है. अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, मीका सिंह, हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा समेत कई सितारे इस समय में गमगीन हालत में हैं.