20 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
समंदर देखकर सब भूली एक्ट्रेस, उतारी टी शर्ट, फिर...
बिग बॉस फेम शेफाली जरिवाला अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल धड़काती हैं.
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
शेफाली ने अपनी ट्रिप के फोटो शेयर किए, जिनमें वो अपना टॉप उतारती नजर आईं.
ये एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटोज हैं, जिनमें उन्हें समंदर और नजरें एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
शेफाली जरिवाला का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वैसे इससे पहले भी शेफाली अपनी बोल्ड फोटोज को शेयर कर चुकी हैं.
शेफाली अक्सर ही अलग-अलग लुक्स में नजर आती हैं.
शेफाली को बिग बॉस 13 में देखा गया था. हालांकि उनका सफर छोटा रहा था.
ये भी देखें
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...