20 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
समंदर देखकर सब भूली एक्ट्रेस, उतारी टी शर्ट, फिर...
बिग बॉस फेम शेफाली जरिवाला अक्सर अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल धड़काती हैं.
'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर शेफाली ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
शेफाली ने अपनी ट्रिप के फोटो शेयर किए, जिनमें वो अपना टॉप उतारती नजर आईं.
ये एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटोज हैं, जिनमें उन्हें समंदर और नजरें एन्जॉय करते देखा जा सकता है.
शेफाली जरिवाला का अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
वैसे इससे पहले भी शेफाली अपनी बोल्ड फोटोज को शेयर कर चुकी हैं.
शेफाली अक्सर ही अलग-अलग लुक्स में नजर आती हैं.
शेफाली को बिग बॉस 13 में देखा गया था. हालांकि उनका सफर छोटा रहा था.
ये भी देखें
'10 साल छोटी है, सबसे बदतमीज है अशनूर', बोलीं तान्या, बिग बॉस में शुरू पंगा
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...