शेफाली जरीवाला के घर म‍िलीं एंटी एज‍िंग दवाएं, स्क‍िन ग्लो टेबलेट, आख‍िर कैसे हुई मौत?

30 JUNE 2025

INPUT: Divyesh Singh

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. 42 की कम उम्र में शेफाली के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से परिवार समेत एक्ट्रेस के तमाम चाहनेवालों को तगड़ा झटका लगा है.

सामने आई बड़ी अपडेट

Credit: Credit name

शेफाली के निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि आखिर शेफाली की मौत का सही कारण क्या है? @shefalijariwala

वहीं, शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जांच के दौरान एक्ट्रेस के घर से पुलिस को दो बॉक्स मिले हैं. 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें शेफाली जरीवाला के घर से दो बॉक्स मिले हैं, जिनमें एंटी एजिंग दवाई (ग्लूटाथियोन) और स्किन ग्लो दवाई की शीशियां मिली हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में डॉक्टरों से बातचीत की और उन्हें बताया कि एक्ट्रेस कौन सी दवाइयां ले रही थीं. उनका कहना है कि शेफाली खाली पेट थीं, क्योंकि उस दिन उन्होंने पूजा के लिए व्रत रखा था.

'व्रत होने के बावजूद, उन्होंने उस दिन ग्लूटाथियोन की दवाई ली थी. डॉक्टरों को संदेह है कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया होगा. दिल की गति रुकने और शरीर का कांपना कार्डियक अरेस्ट आने की वजह हो सकती है.'

हालांकि, अभी एक्ट्रेस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की डिटेल्स आना बाकी हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक्ट्रेस की दवाइयों और उनकी फास्टिंग से संबंधित सभी एंगल्स की जांच की जा रही है. 

बता दें कि 27 जून की रात शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके तुरंत बाद ही एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए थे. लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया था.