29 JUNE 2025
Credit: Instagram
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने हर किसी को शॉक दे दिया है. पति पराग त्यागी टूट चुके हैं.
वहीं शेफाली के निधन पर अब उनके पहले पति हरमीत सिंह के भाई मनमीत सिंह ने भी दुख जताया है. एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से वो भी सदमे में हैं.
मनमीत ने शेफाली की तस्वीर शेयर की और बताया कि वो उन्हें प्यार से शेफ कहा करते थे. साथ ही उन्होंने अपनी फीलिंग्स बयां की.
मनमीत ने लिखा- शांति में आराम करो शेफ. सिर्फ भगवान ही जानता है कि उन्होंने तुम्हें इतनी जल्दी अपने पास वापस क्यों बुला लिया.
मैं हमेशा तुम्हारे साथ बिताए उन खास पलों को याद करूंगा. आशा करता हूं कि वाहेगुरु तुम्हारे आगे के सफर में तुम्हारे साथ हों.
बता दें, मनमीत के भाई हरमीत सिंह से शेफाली की शादी 2004 में हुई थी. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया और 5 साल में ही इनका तलाक हो गया.
बीते दिन हरमीत ने भी शेफाली की मौत पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि ये मेरी जिंदगी का सबसे शॉकिंग पल है. मैं मान नहीं सकता कि शेफाली नहीं रहीं.
हरमीत से तलाक के बाद शेफाली ने पराग त्यागी से शादी की थी. दोनों के रिश्ते को 10 साल होने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही शेफाली ने अपनी आंखें मूंद लीं.
28 जून को शेफाली का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. अंतिम संस्कार के बाद पराग ने सभी से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की.