शेफाली को खोकर दर्द में परिवार, बिलखते पिता को दामाद पराग ने संभाला, रो-रोकर हुआ बुरा हाल

3 July 2025

Credit: @Shefali Jariwala

27 जून को टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अंतिम सांस ली. उनकी मौत ने सबको स्तब्ध किया. एक्ट्रेस के परिवार का बुरा हाल है.

शेफाली की प्रेयर मीट

बेटी की मौत पर पेरेंट्स का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को शेफाली की याद में प्रेयर मीट रखी गई थी. यहां सबने नम आंखों से एक्ट्रेस को याद किया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेफाली के पिता सतीश जरीवाला रोते हुए नजर आए. इसे देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.

Credit: Shefali Jariwala fanclub

 उनके बगल में दामाद पराग त्यागी बैठे हैं. पत्नी को खोकर पराग भी दर्द में हैं. फिर भी अपने इमोशंस पर काबू रख वो ससुर को संभालते दिखे.

वीडियो में शेफाली के पिता रोते हुए बिलख रहे हैं. उनके आंसू जैसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अपनी बेटी को खोकर वो दर्द में हैं.

Credit: Shefali Jariwala fanclub

पराग जिस तरह खुद ही दुख में होते हुए परिवारवालों को संभाल रहे हैं, इसकी यूजर्स ने तारीफ की है. फैंस ने परिवार को हिम्मत मिलने की दुआ की है.

शेफाली के जाने से टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों को भी गहरा धक्का लगा है. महज 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनका निधन हुआ.