28 June 2025
Credit: Yogen Shah
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया है. 27 जून को आधी रात मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया.
Credit: Shefali Jariwala
महज 42 साल की उम्र में उनका अचानक दुनिया को अलविदा कह देना हर किसी को शॉक कर गया है.
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. पराग बदहवास दिखे.
पराग की भीगी पलकें और उदास चेहरा बता रहा है कि उनका दर्द इतना बड़ा है कि जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता.
शेफाली और पराग अब तक जब भी कैमरे के सामने दिखे हंसते हुए दिखे. एक्ट्रेस के निधन के बाद पराग को इस हालत में देखकर फैन्स का दिल टूट गया है.
एक्ट्रेस की मां भी रोते-बिलखते बेटी को आखिरी बार देखने पहुंचीं. शेफाली की मां की हालत देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं.
Credit: Social Media
किसी ने सोचा नहीं था कि 'कांटा लगा' गाने से घर-घर मशहूर होने वाली शेफाली इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देंगी. इस वक्त हर कोई यही सोच रहा है कि काश उनके निधन की खबर महज एक सपना हो.