शेफाली के जाने से पराग पर टूटा दुखों का पहाड़, पैप्स ने घेरा, हाथ जोड़कर बोले- मत करो प्लीज...

28 June 2025

Credit: Shefali Jariwala

42 साल की शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है. कारण अबतक पता नहीं लग पाया है. कहा जा रहा है कि शेफाली को जब अस्पताल में लेकर आए तो वो दम तोड़ चुकी थीं. 

पराग ने जोड़े हाथ

अभी कूपर अस्पताल में शेफाली का पोस्टमॉर्टम चल रहा है. रिपोर्ट अबतक नहीं आई है. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है. वहीं, शेफाली के पति पराग टूटे हुए दिख रहे हैं. 

पराग पर शेफाली के जाने के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कूपर अस्पताल के बाहर पराग को पैप्स ने घेर लिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग हाथ जोड़कर पैप्स से कह रहे हैं कि प्लीज भाई, अभी मत करो ये सब. ऐसा मत करो तुम लोग.

पराग के साथ उनके परिवार और करीबी दोस्त हैं. बता दें कि शेफाली का 27 जून के देर रात निधन हो गया. पहले कहा जा रहा था कि उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई.

शेफाली को लोग 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानते थे. 5 साल पहले शेफाली आखिरी बार एक म्यूजिक वीडियो में पर्दे पर नजर आई थीं. 

मीका सिंह के साथ शेफाली ने ये वीडियो शूट किया था. इसके बाद से वो गायब थीं. शेफाली के जाने से फैन्स और इंडस्ट्री के सभी लोग सदमे में हैं.