28 June 2025
Credit: Shefali Jariwala
42 साल की उम्र में 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. एक्ट्रेस के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है.
शेफाली उन एक्ट्रेसेस में से थीं, जो बिंदास होकर अपनी लाइफ जीना जानती थीं. आज से 10 महीने पहले उन्होंने बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट में दिल खोलकर बातें की थीं.
बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' गाने से जो पहचान मिली है, उसके लिए वो फैन्स की शुक्रगुजार हैं. उन्होंने कहा था कि 'मुझे गर्व है कि लोग मुझे कांटा लगा गर्ल के तौर पर जानते हैं.'
'मुझे अच्छा लगेगा कि जब मैं मरूं तब लोग मुझे कांटा लगा गर्ल के तौर पर जानें. मैं चाहती हूं कि मेरी जिंदगी के आखिरी दिन तक लोग मुझे मेरे गाने के लिए जानें.'
'मुझे गर्व है कि मैंने कांटा लगा गाना किया और इस गाने ने मुझे फेमस बना दिया.' उन्होंने ये भी कहा कि 'कांटा लगा पहला ऐसा रिमिक्स गाना था, जिसने रिमिक्स गानों की आंधी ला दी थी.'
'इस गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया दौर शुरू कर दिया था.' शेफाली के निधन के बाद उनकी इस ख्वाहिश की चर्चा हो रही है.
शेफाली ने जैसा सोचा, वैसा ही हुआ. आज लोग उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से ही याद कर रहे हैं.