'उसकी आंखें बंद थीं लेकिन...', आखिरी पलों में दर्द में थीं शेफाली, मौत के दिन क्या हुआ था?

1 July 2025

Credit: @shefalijariwala

टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 27 जून को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ.

शेफाली की दोस्त का खुलासा

एक्ट्रेस की करीबी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया कि शेफाली की मौत के दिन क्या हुआ था. एक्ट्रेस के आखिरी पलों की कहानी बयां की है.

विक्की ललवानी संग बातचीत में पूजा ने कहा कि शेफाली ने जिस दिन आखिरी सांस ली उन्होंने IV ड्रिप चढ़ाई थी. विटामिन C लिया था.

उन्होंने कहा- कोविड 19 से रिकवर हुए लोगों के बीच ये नॉर्मल प्रैक्टिस है. मैं भी विटामिन C लेती हूं. पुलिस ने उस शख्स से भी पूछताछ की थी जिसने शेफाली को IV ड्रिप चढ़ाई थी.

पुलिस जानना चाहती थी कि शेफाली क्या दवाइयां लेती थीं. पूजा ने एक्ट्रेस के एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेने की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है.

वो कहती हैं- ये आम बात है. अगर आप दुबई जाओगे तो देखोगे विटामिन C की ड्रिप्स हर क्लीनिक और सलून में चढ़ती है. शेफाली उस प्रोफेशन में थी जहां उसे बेस्ट दिखना था.

पूजा ने बताया कि 27 जून को कपल ने अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा रखी थी. शेफाली ने डिनर किया. फिर पराग को डॉगी को वॉक पर ले जाने को कहा था.

जैसे ही पराग बाहर गया उसे हेल्पर का फोन आया था. उसने कहा कि शेफाली दीदी अच्छा फील नहीं कर रही हैं. पराग ने हेल्पर को नीचे आकर डॉगी को वॉक कराने को कहा और खुद घर वापस गए.

पूजा ने कहा- फिर जैसे ही पराग घर लौटे उन्होंने देखा कि शेफाली अपनी आंखें नहीं खोल पा रही थी. लेकिन उसकी पल्स (नब्ज) चल रही थी.

पराग को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. वो पत्नी को सीधे अस्पताल लेकर गए. लेकिन वहां पहुंचने से पहले शेफाली अपनी आखिरी सांस ले चुकी थी.