3 जुलाई 2025
फोटो क्रेडिट: @shefalijariwala/@paragtyagi
शेफाली जरीवाला के अचानक दुनिया छोड़ जाने से उनके परिवार समेत फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि एक्ट्रेस इतनी जल्दी दुनिया छोड़ जाएंगी.
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति का हाल एक्ट्रेस की दोस्त पूजा घई ने बताया है. पूजा ने खुलासा किया कि जब घर में बेहोश होने के बाद शेफाली को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मृत घोषित किया गया तब पराग की क्या हालत थी.
पूजा घई ने विक्की लालवानी संग बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो उस हालत में थे. वो सन्न रह गए थे. चीजों को एक दूसरे से जोड़ ही नहीं पा रहे थे. शेफाली उनकी दुनिया थी.'
पूजा घई ने इस बात का शुक्र भी जताया कि शेफाली जरीवाला की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ गड़बड़ होती तो पराग त्यागी को पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते.
पूजा के मुताबिक, पुलिस ने पराग से पूछताछ की थी. ऐसे में उन्हें चिंता थी कि पराग दर्द में हैं, वो कैसे बात कर पाएंगे. इस वक्त वो अकेले रहना चाहते हैं. हालांकि जल्द ही उन्हें पुलिस से छुटकारा मिल गया.
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने साल 2014 में शादी की थी. दोनों को रियलिटी शो 'नच बलिए' के सीजन 5 और 7' में देखा गया था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.
कांटा लगा गर्ल के नाम से जानी जाने वाली शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हुई थी. बताया जाता है कि उस दिन उनका व्रत था और खाली पेट एंटी एजिंग दवाइयां लेने से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.