28 June 2025
Credit: @shefalijariwala/@Meetbros
महज 19 साल की उम्र में 'कांटा लगा' गाना करके रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 42 साल की उम्र में हो गया है.
अचानक हुई उनकी मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
वहीं इसमें उनके पूर्व देवर, मीत ब्रदर्स जोड़ी के गायक मनमीत सिंह और पति हरमीत सिंह का नाम भी शामिल हैं. दोनों ने ही एक इमोशनल नोट लिखा है.
शेफाली के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्स वाइफ के लिए लिखा, 'शेफाली के अचानक निधन से टूट गया हूं. हमने बहुत समय तक एक खूबसूरत साल बिताए. जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगी.'
हरमीत ने आगे लिखा, 'मैं फिलहाल यूरोप में हूं, इसलिए अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना और भी पीड़ादायक है'. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत मिले. जय श्री कृष्णा'.
वहीं शेफाली के पूर्व देवर मनमीत ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'केवल भगवान ही जानता है कि उसने तुम्हें इतनी जल्दी वापस क्यों बुलाया... तुम्हारे साथ बिताए अद्भुत पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा..
बता दें कि शेफाली जरीवाल की पहली शादी हरमीत सिंह के साथ 2004 में हुई थी, जो मीत ब्रदर्स की जोड़ी में से एक हैं. मीत ब्रदर्स को बेबी डॉल, पिंक लिप्स जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है.
हरमीत सिंह से तलाक के बाद शेफाली ने पराग त्यागी से शादी की थी. पराग और शेफाली दोनों ने एक दूसरे को करीब 4 साल तक डेट किया था. फिर दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी.