काम ना मिलने से डिप्रेशन में थीं शेफाली, लेती थीं दवाइयां? करीबी ने बताया सच

28 June 2025

Credit: Shefali Jariwala

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर ने फैन्स को शॉक कर दिया है. 42 साल की उम्र में भी वो फिट नजर आती थीं. ऐसे में हर कोई सोचने पर मजबूर है कि आखिर उन्हें क्या हुआ, जो उनका निधन हो गया.

शेफाली के करीबी ने बताया सच

एक्ट्रेस और उनके हसबैंड पराग त्यागी के करीबियों ने शेफाली की जिंदगी का वो सच बताया है, जिसके बारे में फैन्स को अब तक पता नहीं है.

शेफाली-पराग के एक करीबी ने बताया कि वो खुश रहती थीं और हेल्दी थीं. ना ही पराग को किसी चीज को लेकर परेशान देखा. कपल हमेशा साथ में रहता था. दोनों लाइफ में बहुत खुश थे.

कपल के करीबी से पूछा गया कि शेफाली काफी समय से पर्दे से दूर थीं, क्या वो काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थीं? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, शेफाली इवेंट वगैरह में जाती रहती थीं.

मीडिया में दिखता नहीं है. इसका मतलब ये नहीं है कि उनके पास काम नहीं था. उनके पास काम था. वो काम के सिलसिले में बाहर जाती-आती रहती थीं. ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ फिल्मों और शोज में काम कर रहें हैं, तभी आपके पास काम है.

Credit: Social Media

वहीं उनके अन्य दोस्त ने बताया कि शेफाली एकदम फिट थीं. किसी तरह की मेडिसिन नहीं ले रही थीं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. वो मौत से चंद घंटे पहले तक बिल्डिंग में आराम से घूम रही थीं.

दोस्त ने ये भी बताया कि शेफाली-पराग पेरेंट्स के साथ रहते थे. शेफाली के निधन के बाद पुलिस ने उनके करीबियों का स्टेटमेंट नोट किया है. पर हां इतना कंफर्म है कि वो किसी तरह की बीमारी से नहीं जूझ रही थीं.  

Credit: Social Media