'मेरी प्यारी दोस्त चली गई', शेफाली जरीवाला के निधन से टूटे मीका सिंह, सदमे में अली-दिव्यांका

28 June 2025

Credit: @shefalijariwala

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय मातम पसरा हुआ है. 'कांटा लगा' सॉन्ग और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया है. 

नहीं रहीं शेफाली जरीवाला

Credit: Credit name

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट आने से हुआ है. शेफाली के निधन से एक्ट्रेस के परिवार समेत इंडस्ट्री के लोगों को तगड़ा झटका लगा है. हर किसी की आंखें नम हैं. 

शेफाली की मौत से टीवी एक्टर अली गोनी सदमे में हैं. अली ने X पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है. अली ने लिखा- शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बारे में सुनकर शॉक्ड और उदास हूं. जिंदगी बहुत अनप्रिटेक्टिबल है. RIP. 

शेफाली जरीवाला की मौत से फेमस सिंगर मीका सिंह भी सदमे में हैं. मीका ने शेफाली संग अपने वीडियो सॉन्ग की क्लिप इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.  PC: Mika Singh

उन्होंने कैप्शन में लिखा- साल 2020 में शेफाली ने मुझे कॉल करके कहा था- चलो कोई गाना करते हैं. मैंने ये गाना खासतौर पर उन्हीं के लिए किया था और अब वो चलीं गईं. उनकी आत्मा को शांति मिले. PC: Mika Singh

मीका सिंह ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा- मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है...हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं. 

अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. आपकी शालीनता, मुस्कान और जिंदादिली के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा. PC: Mika Singh ओम शांति.

बिग बॉस फेम राजीव अदातिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की फोटो शेयर करके दुख जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- मैं शॉक में हूं. 

शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- यह अविश्वसनीय है. मैं परिवार के लिए हैरान और दुखी हूं. PC: divyanka Tripathi 

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, भोजपुरी स्टार मोनालिसा का भी शेफाली जरीवाला की मौत से दिल टूट गया है. हर किसी का मन भारी है और आंखें नम हैं.