तलाक के बाद सोहेल खान को फिर मिला प्यार? एक्ट्रेस संग देखा मैच, फोटो वायरल

8 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के भाई सोहेल खान जाने माने फिल्म एक्टर हैं. कुछ साल पहले ही उनका सीमा सजदेह से तलाक हुआ है, जिसकी चर्चा खूब हुई थी.

सोहेल को मिला प्यार?

अब लगता है कि सोहेल खान की जिंदगी में किसी नए शख्स ने एंट्री कर ली है. कम से कम उनकी नई तस्वीरें देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.

सोमवार, 7 अप्रैल की शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुंबई इंडियंस से मुकाबला हुआ. इस मुकाबले को सोहेल, एक्ट्रेस शेफाली बग्गा संग देखने पहुंचे.

बिग बॉस सीजन 13 में नजर आईं शेफाली बग्गा ने सोहेल खान संग फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उनके साथ एक्टर और टीवी होस्ट जय भानुशाली भी नजर आ रहे हैं.

शेफाली और सोहेल साथ में वानखेड़े स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे. मैच खत्म होने के बाद दोनों को वहां से साथ निकलते भी देखा गया. ये वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं.

सोहेल खान और शेफाली बग्गा की फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हुई है. यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

सोहेल खान की बात करें तो वो 54 साल के हैं. 1998 में उन्होंने सीमा सजदेह से शादी की थी. 2022 में दोनों का तलाक हुआ. उनके दो बेटे हैं- निर्वान और योहान.